पटना में लग्जरी गाड़ियों से लिफ्ट मांगना पड़ सकता है महंगा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :क्या आपको पटना में कोई लक्जरी कर वाला लिफ्ट देने का ऑफर देता है?अगर देता है तो सावधान हो जाइए नहीं तो लुटे जा सकते हैं. पटना पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का उद्भेद्दन किया है जो रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और पब्लिक प्लेस पर लोगों को लिफ्ट देकर उन्हें लूट लेता था. ये गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.पटना पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देने के नाम पर यात्रियों से ठगी और लूटपाट करने वाले ठग और लुटेरा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का 2 लाख 40 हजार नगद, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और लूटा गया बैग भी बरामद किया है.

गिरफ्तार लुटेरों की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी अजय कुमार और अजीत कुमार के रूप में की गई है.पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लुटेरा गिरोह के एक अन्य सदस्य कुणाल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. बताया जाता है कि लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने बीते 16 सितंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास सारण जिला के गरखा निवासी सुनील कुमार राय को गरखा जाने का झांसा देते हुए अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा लिया. तीन-चार घंटे कार में घुमाने के बाद लुटेरों ने उन्हें अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में कार से उतारकर उनसे 2 लाख 40 हजार नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड छीन लिया.

सुनील कुमार राय द्वारा घटना की जानकारी अगमकुआं पुलिस को दी गई. एएसपी पटना सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी पटना सिटी अमित रंजन ने बताया कि फरार आरोपी कुणाल कुमार को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेगा. एएसपी ने बताया कि लुटेरा गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाके रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड में यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. एएसपी ने यात्रियों से सुरक्षा को लेकर अनजान लोगों से लिफ्ट नहीं लिए जाने की भी अपील की.

Share This Article