सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल जिले में रविवार की सुबह चार युवकों की लाश मिलने के बाद बवाल हो गया है.ईन सभी युवकों की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हुई है.युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा है. इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह सुपौल जिले के वीरपुर में चार युवकों की लाशें मिली. सभी की लाशें भीमपुर-वीरपुर रोड पर मिली. एक साथ चार लोगों की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने विरोध स्वरुप वीरपुर बाजार को बंद करा दिया. इस दौरान सभी लोग वीरपुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे.
सभी मृतक युवक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हैं.ईन युवकों की मौत खबर जंगल की आग की तरह शहर में फ़ैल गई.लोगों का विरोध बढ़ता गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने वीरपुर थाने का घेराव करने के बाद जमकर पत्थरबाजी की साथ ही वरीय अधिकारियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया. लोगों के इस हमले में एसडीएम और डीएसपी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए 10 से 12 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, साथ ही लोगों पर लाठीचार्ज भी किया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी है और प्रशासन लोगों को शांत कराने में जुटा हुआ है. चारों युवक की मौत की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है.