ने पटना में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की हैफिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने पटना में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है
सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने पटना लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की.मनोज वाजपेयी राबडी देवी के आवास पर जाकर उनके मुलाकात की और उनका हाल जाना. सूत्रों के अनुसार मनोज को देखते ही लालू यादव ने कहा- का हाल बा?करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी थे.शनिवार की रात लगभग 9 बजे मनोज वाजपेयी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मनोज वाजपेयी का स्वागत किया. तेजस्वी के साथ जाकर मनोज वाजपेयी ने लालू प्रसाद से भी उनके कमरे में जाकर मुलाकात की और लालू की तबीयत के बारे में जाना.
मनोज वाजपेयी ने मुस्कुराते हुए सब ठीक होने का जवाब दिया. मनोज वाजपेयी ने लालू की तबीयत को लेकर विस्तार से जानकर ली. करीब आधे घंटे तक चले मुलाकात में लालू खुश दिखे और मनोज वाजपेयी से खूब बातें कीं. लालू को किडनी की बीमारी और इलाज को लेकर सिंगापुर जाने की भी जानकारी दी गई. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मनोज वाजपेयी से मुलाकात को लेकर ट्वीट भी किया है.तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और लिखा है कि ” बिहार की माटी के लाल,हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध एवं संजीदा अभिनेता पद्मश्री @BajpayeeManoj जी आवास पर मिलने पहुंचे और पिता श्री @laluprasadrjd जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मेहनत व काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना बिहार को गौरवान्वित किया है.
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लालू से मुलाकात के बाद काफी देर तक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बातचीत की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज वाजपेयी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ बिहार के फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते आकार और भविष्य में बिहार के फिल्म इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने पर भी बातचीत की. भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मों की शूटिंग बिहार में कैसे हो और माहौल कैसा बदला जाए इस पर भी दोनों लोगों के बीच बातचीत हुई. हालांकि बिहार में फिल्म सिटी को लेकर कई कलाकारों ने रुचि दिखाई है और भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मी के शूटिंग के लिए भी प्रस्ताव रखा है लेकिन अभी तक बिहार में फिल्मों के निर्माण को लेकर माहौल नहीं बन सका है.