सिटी पोस्ट लाइव :पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हैं. शुक्रवार को पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े 10 लाख रुपए लूट ली. बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से रुपयों से भरा पर्स छीन लिया. SBI के ब्रांच से पैसे निकालकर घर जा रही महिला को अपराधियों ने निशाना बनाया. महिला का कहना है की बदमाश बैंक से ही पीछे लग गए थे. जैसे ही बदमाशों को मौका मिला उन्होंने महिला का पर्स छीन लिया और भाग गए. लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी बारीकी से जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बैंक से निकल कर कुछ खरीदने लगी. इतने में बाइक से आए 2 बाइक सवार आए और महिला से पर्स झपट कर भाग गए. महिला के हाथ में पर्स का हैंडल रह गया. इसके बाद महिला ने शोर मचाया लोग जुटे और कुछ समझ पाते चोर वहां से फरार हो चुके थे. राजीव नगर थाना के थानेदार के आसपास लगे सीसीटीवी की गहनता से जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.
दूसरी लूट की वारदात को पटना के दानापुर थाना के कैंट स्थित दूर्ग अभियंता कार्यालय परिसर में हुई है.शुक्रवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति के स्कूटी का डिक्की खोल 2 लाख रूपये उड़ा लिए. घटना की सूचना मिलते हैं वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. पीड़ित ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया है. दुर्ग अभियंता के संवेदक रविराज सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.एक के बाद हो रही लूट की घटनाओं से पटना के लोगों की नींद उड़ गई है.