दहशत फैलाने के लिए बेगूसराय में शूटआउट:एसपी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव  : बेगुसराय शूट आउट (BEGUSARAI SHOOT OUT) की वारदात को लेकर विपक्ष सरकार की घेराबंदी में जुटा है.इस बीच बेगुसराय एसपी योगेंद्र कुमार कहा है कि अपराधियों का मकसद अबतक की जांच में सिर्फ दहशत फैलाना ही दिख रहा है. पकड़े गए अपराधियों में केशव कुमार उर्फ नागा तथा युवराज कुमार पर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज है. और आर्म्स एक्ट के मामले में ये दोनों जेल भी जा चुके हैं. सुमित और चुनचुन उर्फ सत्यजीत की भी संलिप्तता सामने आई है.

बिहार के बेगूसराय जिले में अब तक की सबसे बड़ी वारदात का उद्भेदन आज करते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों का मकसद अबतक की जांच में सिर्फ दहशत फैलाना ही दिख रहा है. पकड़े गए अपराधियों में केशव कुमार उर्फ नागा तथा युवराज कुमार पर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज है. और आर्म्स एक्ट के मामले में ये दोनों जेल भी जा चुके हैं. वही सुमित और चुनचुन उर्फ सत्यजीत की भी संलिप्तता सामने आई है.फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चारों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. एसपी ने बताया कि घटना में और लोगों की संलिप्तता हो सकती है, लेकिन इसके लिए अभी जांच जारी है.

आरोपी केशव के परिवारवालों ने बेगूसराय पुलिस पर केशव को जबरन फंसाने का आरोप लगाया एवं सीसीटीवी फुटेज पेश किया. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जो सीसीटीवी फुटेज परिवार वालों के द्वारा दिखाया जा रहा है, वह घटना के बाद का है. इससे पूर्व ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया था. पुलिस की दबिश के बाद जब केशव जिला छोड़कर फरार हो रहा था, इसी क्रम में मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने उसे झाझा स्टेशन से दबोच लिया.

Share This Article