पटना के संवाद में ग्रामीण सोलर लाइट योजना की शुरुआत करते हुए सीएम नीतीश कुमार. पटना के संवाद में ग्रामीण सोलर लाइट योजना की शुरुआत करते हुए सीएम नीतीश कुमार.
सिटी पोस्ट लाइव :बेगूसराय शूटआउट को जातीय नजरिये से देखे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई दी है.मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां के लोगों ने जो बताया उसी आधार पर मैंने बयान दिया था. जिनको मार दिया वह किस जाति के थे, जो घायल हुए वह भी विभिन्न जातियों के हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग चक्कर में रहेंगे झंझट कराने का, लेकिन उनके झंझट के चक्कर में नहीं फंसना है. कुछ लोग जान बूझकर झंझट कराएंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं छोड़ी है. एक बार फिर से पिछड़े राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस की आवाज उठाते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग काफी पहले से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठा रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार ने नहीं दिया. अगर सूबे को स्पेशल स्टेटस मिल गया होता तो कितना विकास होता. यह मांग केवल बिहार के लिए नहीं है बल्कि सभी पिछड़े राज्यों की मैं बात कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि देश में अगर 2024 में सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो बिहार समेत अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग जो चाह रहे हैं ज्यादा से ज्यादा एकजुट हों. अगली बार बीजेपी की जगह पर यदि सरकार बनती है तो निश्चित रूप से पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. हम सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहे हैं, अन्य पिछड़े राज्यों की भी बात कर रहे हैं, जिन्हें विशेष दर्जा मिलना चाहिए.
बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घटना के बाद से पुलिस लगी हुई है. जिसको देखते रहना था नहीं देखा तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी एक-एक चीज को देख रहे हैं. बेगूसराय के घटना पर गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के बोलने का कोई मतलब नहीं है. इन सब को कोई मतलब नहीं है. कल क्या बोलते थे आज क्या बोल रहे हैं. इन सब को कोई सेंस है क्या?