सिटी पोस्ट लाइव :पटना के लठमार एडीएम के खिलाफ शासन ने कारवाई कर दी है. शिक्षक अभ्यर्थी की बर्बर पिटाई और राष्ट्रध्वज के अपमान मामले में दोषी पाए गए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह का सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला कर दिया है. केके सिंह को तबादले के बाद तत्काल सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.तीन सदस्यीय जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह ने आरोपी एडीएम से शो कॉज किया था, शो कॉज का एडीएम ने जवाब भेजा जिसके आधार पर डीएम ने सामान्य प्रशासन विभाग को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की.एडीएम का तबादला कर दिया गया है.
पीड़ित अभ्यर्थी अनिशुर्रहमान पिछले 5 दिनों से इंसाफ की उम्मीद लेकर भूख हड़ताल पर बैठा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बीते 22 अगस्त को डाक बंगला चौराहा पर टीईटी अभ्यर्थी की एडीएम ने लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी थी और तिरंगे पर भी लाठी चलाई थी. घटना के बाद डीएम ने जांच कमिटी गठित की थी. जांच कमिटी ने सभी बिंदुओं पर जांच की थी , जिसमें डाक बंगला चौराहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज, पुलिस अधिकारियों के बयान के बाद यह पाया कि एडीएम केके सिंह ने जरूरत से ज्यादा बलपूर्वक प्रयोग किया और तिरंगे का भी अपमान किया.
जांच कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक एडीएम को छात्र की पिटाई नहीं करनी थी, जब छात्र हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहा था तो उसे सीधे गिरफ्तार करना चाहिए था. जांच कमिटी ने एडीएम की पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्हें दोषी माना था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. हालांकि शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में एडीएम का तबादला कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हुई है.