पटना सिटी में गेसिंग सेंटर पर छापेमारी, मिली बड़ी सफलता.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना सिटी में अवैध रूप से गेसिंग अड्डे चल रहे हैं.आज जब पुलिस ने छापा मारा तो ईन अड्डों का राज खुला.इस छापेमारी में पुलिस ने गेसिंग अड्डे से लाखों रुपए के अवैध कूपन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक भागने में सफल रहा. पुलिस ने गेसिंग अड्डे से मोबाइल, गेसिंग बोर्ड, नगद रुपए सहित कई आपत्तिजनक सामान जप्त किए हैं.

पटना सिटी चौक थाने की पुलिस को सूचना मिली की रंजीत चौधरी के अलमुनियम फैक्ट्री के पास एक जगह पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गेसिंग और लॉटरी बेचने का काम किया जा रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते हैं एक टीम का गठन कर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों का नाम करण कुमार, छोटू कुमार, दीपू कुमार, मुकेश कुमार एवं राजन राय है.

चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि गेसिंग के अड्डे से पुलिस ने तीन मोबाइल, लाखों रुपए के कूपन, डिस्प्ले करने वाले गेसिंग बोर्ड, ₹3390 नगद और कई आपत्तिजनक सामानों को जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कौवाकोल के नजदीक कई दिनों से यह धंधा चल रहा था. पुलिस अब फरार हुए गेसिंग वाज की तलाश कर रहा है.सिटी पोस्ट रिपोर्टर के अनुसार सिटी से बड़े बड़े अवैध लाटरी का गोरखधंधा चल रहा है.हर रोज आल्खों रूपये की लाटरी खेली जा रही है.ये सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है .

Share This Article