न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के संपादक ब्रज मोहन सिंह ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से खास बातचीत की.न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के संपादक ब्रज मोहन सिंह ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से खास बातचीत की.
Giriraj Singh
सिटी पोस्ट लाइव : . गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे से पहले बिहार की सियासत सरगर्म हो गई है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं की तरफ से हर रोज बयान आ रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को सीमांचल भेजा जा रहा है ताकि गृह मंत्री का दौरा सफल हो सके.अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर नफ़रत की राजनीति की शुरुवात बिहार में करने का आरोप लगाया है.
बिहार में गठबंधन के बड़े नेताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के आने से सीमांचल में तनाव बढ़ेगा, लेकिन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि – अमित शाह जी का दौरा रूटीन काम है लेकिन दूसरे पार्टी उससे दहशत में है. आज जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम तनाव पैदा करते हैं वो खुद तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. 2047 में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश की गई.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बहुत पिछड़े समाज से आते हैं, 2014 में भी पीएम मोदी को रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन जनता की विश्वसनीयता मोदी के साथ है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और आगे भी प्रधानमंत्री रहेंगे. नीतीश कुमार बिहार के सीएम मैटेरियल नहीं है वह देश के पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे?भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ऐसे लोगों को जोड़ रहे हैं जिन्होंने भारत को तोड़ा है.