लेसी सिंह और बीमा भारती को आपस में CM ने लडवाया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कभी नीतीश कुमार के दाहिना हाथ माने जानेवाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह आरपार के मूड में हैं.पार्टी छोड़ने के बाद वो जन संपर्क अभियान पर निकले हैं.इस अभियान के दौरान वो नीतीश कुमार पर जमकर हमले बोल रहे हैं.JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जदयू की मजबूत नेत्रियों में आपस में फूट डलवा दी है. उनकी नीति फूट डालने की रही है, लेकिन बात महिला सशक्तिकरण की करते हैं.

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बीमा भारती और वर्तमान मंत्री लेसी सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर जारी है.बीमा भारती ने लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां तक कहा कि हत्या जैसे मामले में लेसी सिंह की संलिप्तता रही है इसलिए मंत्री पद से हटाया जाए. इससे जदयू की बदनामी हो रही है.इसके जवाब में लेसी सिंह ने बीमा भारती पर 5 करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस भेज दिया है. मामल बढ़ा और जदयू की भद पिटने लगी तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ लेसी सिंह की मीटिंग सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई. दोनों महिला नेत्रियों के बीच विवाद खत्म किया गया. बीमा भारती को दुख है कि उन्हें फिर से मंत्री क्यों नहीं बनाया गया और हत्या जैसे मामले की आरोपित लेसी सिंह को क्यों मंत्री बनाया गया.

आरसीपी सिंह ने जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल द्वारा प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिए जाने पर कहा कि निखिल मंडल जैसे शानदार प्रवक्ता ने इस्तीफा दे दिया. यह नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि जदयू के नेताओं ने किसके खिलाफ चुनाव लड़ा था. फिल्ड में जाएंगे तो पता चलेगा. नीतीश कुमार के पलटीमार कर राजद के साथ जाने से जदयू के कई नेताओं को परेशानी हो रही है.JDU के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह राजनीति के परित्यक्ता हैं. उन्हें कोई अपनाने को तैयार नहीं है इसलिए कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उनके किसी बयान को नोटिस लेने की जरूरत हम नहीं समझते हैं.

Share This Article