तीन चरणों में होंगे बिहार में नगर निगम के चुनाव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में नगर पालिका चुनाव का बिगुल बज चूका है.पहले चरण में 156 नगर पालिका में 10 अक्टूबर को वोटिंग होगी. मतगणना 12 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे और काउंटिंग 22 अक्टूबर को होगी.पहले चरण के वोटो  की काउंटिंग 12 अक्टूबर को और दूसरे चरण की काउंटिंग 22 अक्टूबर को की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

नोटिफिकेशन के साथ ही राज्य के शहरी क्षेत्रों अचार संहिता लागू हो गई है.इन दो चरणों में 224 नगरपालिका का चुनाव होना है. इनमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद, और 137 नगर पंचायत शामिल हैं. इनमें कुल एक करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 मतदाता हिस्सा लेंगे. पटना, बक्सर, नालंदा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, सहरसा और किशनगंज के 24 नगरपालिका में तीसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे. इसकी अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी.

डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में नगरपालिका की संख्या 142 से बढ़कर 261 हो गई है. इसमें 19 नगर निगम, 88 नगर परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं. राज्य सरकार की तरफ से 8 नगर परिषद, 113 नगर नगर पंचायत नवगठित किए गए हैं. जबकि 7 नगर निगम, 36 नगर परिषद, उत्क्रमित किए गए हैं. 1 नगर निगम और 11 नगर परिषद का सीमा विस्तार किया गया है.

नगर निकाय चुनाव के तहत वार्ड पार्षद, उप मुख्‍य पार्षद या उप मेयर और मुख्‍य पार्षद या मेयर पद के लिए मतदान कराया जाएगा. सभी तीन पदों के लिए नगर निकाय वार आरक्षण सूची आयोग ने जारी कर दी .। इसे आयोग की वेबसाइट (http://sec.bihar.gov.in/) पर जाकर भी देखा जा सकता है.नगर पंचायत और नगर परिषद में वार्ड पार्षद के अलावा मुख्‍य पार्षद और उप मुख्‍य पार्षद का जबकि नगर निगम में मेयर और उप मेयर का चुनाव होगा.

Share This Article