पटना में दौड़ा-दौड़ा कर युवक को बेल्ट से पीटा फिर कर दी हत्या.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले की एक बानगी पटना में देखने को मिली है.पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में गुरुवार की देर शाम मात्र 12 सौ रुपये के लिए पहले युवक को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा गया . चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोसाईं टोला के छोटू कुमार उर्फ टोटो (20) के रूप में की गई है. मृतक की पहचान गोसाईं टोला के छोटू कुमार उर्फ टोटो (20) के रूप में की गई है. युवक को नजदीक के अस्पताल में भारती कराया गया जहां डाक्टरों ने टोटो को मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया और उसे थाने के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम झब्बू है जो एलसीटी घाट का रहने वाला है. इसके अलावा पुलिस ने एक और युवक को हिरासत में लिया है. हत्या की जानकारी मिलते ही टोटो की मां, भाई मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. रात करीब 11 बजे तक पुलिस लोगों को समझाती रही, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

हत्या की खबर मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) अम्बरीश राहुल पहुंचे और छानबीन में जुट गए. सिटी एसपी ने दो लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है, उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा कुछ नाम बताए हैं. छानबीन की जा रही है. तीन भाइयों में सबसे छोटा मृतक छोटू ही था. छोटू बिजली और सेंटिंग मिस्त्री का काम करता था. उसे सूखे नशे की लत थी.बताया जाता है कि यही कारण रहा कि वह झब्बू और दूसरे लड़कों की संगत मे था, झब्बू कबाड़ का काम करता है. पुलिस की माने तो छोटू ने उससे 12 सौ रुपये कर्ज लिया था. लौटाने में वह आनाकानी कर रहा था. हमेशा की तरह छोटू व झब्बू के अलावा चार और लड़के एलसीटी घाट के पास नशा करने के लिए जुटे थे. यहीं पर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और फिर छोटू की सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई.

Share This Article