सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का पीएम और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का सीम बनाने का फार्मूला दिया है.बिहार के गया में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु नदी पर रबर से निर्मित गयाजी डैम एवं सीताकुंड के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण तथा पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंच से सीएम नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी पर कहा कि जब नीतीश कुमार देश के पीएम बनेंगे तब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनकर जनता की सेवा करेंगे.
गया में मुख्यमंत्री की सभा में मौजूद लोगों ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो.. का नारा भी गूंजा. मंच से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत साल हो गए बिहार की सेवा करते. अब जरा देश की भी सेवा कर लें.उन्होंने कहा कि देश में नीतीश कुमार जब प्रधानमंत्री होंगे , तब न बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के इस प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
गया जी डैम के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन जल संसाधन विभाग के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. पितृपक्ष में देश विदेश से आएंगे और जब रबड़ डैम को देखेंगे तो हमारा सीना चौड़ा हो जाएगा. महागठबंधन की सरकार बनी है. मैं इतना जरूरी कहूंगा कि अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे. सब काम किया जाएगा. रोजगार और नौकरी के दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है.थोडा इंतजार का मजा लीजिए. उन्होंने कहा कि जो काम कोई नहीं कर पाया वो काम मुख्यमंत्री जी करके दिखाएंगे.