टेरर मॉड्यूल मामले में NIA की बिहार में 13 जगहों पर छापेमारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट  लाइव :  बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई शहरों में NIA की बड़ी कारवाई चल रही है.. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी  ने फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में बिहार के 6 शहरों के 13 जगहों पर एक साथ छापा मारा है. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद इसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का कनेक्‍शन भी सामने आया था. एनआईए ने उसी सिलसिले में बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.  पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में युवाओं को प्रशिक्षण देने का खुलासा हुआ था.

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में  NIA टीम की  बिहार के 6 शहरों में 13 जगहों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई चल रही है एनआईए की टीम गुरुवार सुबह को छपरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और जहानाबाद में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. सूत्रों के अनुसार  प्रदेश की राजधानी पटना के गौनपुरा समेत 2 जगहों पर भी छापेमारी की गई है. NIA की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

छपरा के जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी तथा सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर SIT के साथ केंद्रीय टीम ने छापेमारी की है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.  जांच एजेंसी की टीम  परवेज आलम से पूछताछ कर रही है. फुलवारी शरीफ थाना में दर्ज प्राथमिकी में परवेज आलम का नाम 26वें नंबर पर है. जांच एजेंसी का कहना है कि परवेज आलम पीएफआई का एक्टिव मेंबर है. शुरुआती पूछताछ के बाद परवेज को जलालपुर थाना ले जाया गया है.

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए ने दरभंगा, कटिहार और मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की है. दरभंगा शहर के नीम चौक के निरुद्दीन जंगी के घर के बगल में छापेमारी की गई है. एनआईए की टीम दानिश लॉज में छात्रों से पूछताछ कर रही है. सभी छात्रों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. वहीं, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मुस्तकिन के घर छापेमारी की जा रही है. मुजफ्फरपुर के गौरिहार में NIA की टीम मजहरुल इस्लाम के घर पर दबिश दी है. कटिहार में हसनगंज और बरारी थाना क्षेत्र में रेड डाली गई है.

Share This Article