दारोगा को चलती गाड़ी से फेंका, DSP ने गोता लगाकर बचाई जान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बालू माफिया का मन किस तरह से बिगड़ा हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो IAS से लेकर थानेदार पर जानलेवा हमला कर रहे हैं.दो दिन पहले ही रोहतास जिले में एक IAS अधिकारी पर बालू माफियाओं के हमले की खबर आ रही है. हाजीपुर से पुलिसवाले पर बालू माफियाओं का निशाना बने हैं. बालू माफियाओं ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर हमला किया बल्कि क पुलिसकर्मी को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया, वहीं बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहे हैं सदर एसडीपीओ को गाड़ी से रौंदने का भी असफल प्रयास किया गया. जिसमें सदर एसडीपीओ राघव दयाल की बाल-बाल जान बच गई.

नगर थाना की पुलिस सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में मौके पर छापेमारी करने पहुंची थी जहां पुलिस को देखते ही कई गाड़ी वाले मौके से फरार हो गए. वहीं दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ लिया. एक ट्रैक्टर पर नगर थाना के एएसआई प्रमोद सिंह बैठ गए और चालक को ट्रैक्टर नगर थाना ले चलने को कहा जिसके बाद ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगियों द्वारा चलती ट्रैक्टर से एएसआई प्रमोद सिंह को सड़क पर फेंक दिया गया. इसके बाद पुलिसकर्मी भाग रहे उक्त ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर के द्वारा पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया गया.

पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक बालू लदा ट्रैक्टर भी पुलिस ने जप्त किया है. चलती गाड़ी से फेंके गए पुलिसकर्मी के बयान पर नगर थाने में ज्ञात और अज्ञात बालू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा निवासी जितेंद्र राय और वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमापुर निवासी चंदन कुमार राय शामिल है. घटना के संबंध में बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास अवैध बालू लदी हुई हुई कुछ ट्रैक्टर खड़ी है, जिसको बेचा जाना है.

Share This Article