सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से दिल्ली में अगले दो दिनों तक रहेगें.उनकी यह दिल्ली यात्रा बेहद खास है.वो दिल्ली में विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मिलेगें.आज दिल्ली जाने से पहले नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने पहुंचे.उनके साथ दिल्ली दौरे पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और दो अन्य मंत्री भी जा रहे हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार सोमवार की शाम 6 बजे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली में नीतीश कुमार की मुलाकात शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, एचडी कुमारस्वामी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और डी राजा जैसे नेताओं से भी होगी.
दिल्ली जाने से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे जहां इस समय लालू यादव स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. लालू से नीतीश की मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी देखा गया. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार शाम 3 बजे पटना से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे.
. दिल्ली में नीतीश कुमार की राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मुलाकात होनी है.सूत्रों से जानकारी मिली है उसके मुताबिक नीतीश कुमार को 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलने का समय मिला है. नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और संजय झा अभी दिल्ली जा रहे हैं. जिस वक्त नीतीश कुमार राबड़ी आवास में लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.