सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास जिले से एक आईएएस अधिकारी पर हमले की खबर आ रही है.खबर के अनुसार रोहतास जिला के डिहरी में एसडीएम समीर सौरभ पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वो अवैध बालू को लेकर छापामारी करने गए थे. इस दौरान कई ट्रकों को भी जब्त किया गया है.इस हमले में बॉडीगार्ड का हाथ टूट गया है.डेहरी थाना क्षेत्र के कोल डिपो के पास अवैध बालू को लेकर छापामारी करने डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ गए थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया गया. इस दौरान एसडीएम का बॉडीगार्ड घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जाता है कि घटना डिहरी के कोल डिपो के पास की है. इस दौरान 20 से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर भी जप्त किए गए हैं. वही प्रशासन की टीम पर पथराव कर कई बालू लदे ट्रैक्टर को माफिया तंत्र द्वारा जबरन छुड़ा कर ले जाया गया. डिहरी के एसडीएम और आईएएस समीर सौरभ ने बताया कि छापामारी के दौरान दो-तीन जगह पथराव की वारदात हुई है. स्थानीय प्रशासन माफिया तंत्र को चिन्हित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी कई जगह अवैध रूप से बालू डंपिंग किया गया है. जिसकी धरपकड़ की जा रही है. बता दें कि एसडीएम फिलहाल सुरक्षित है. इसके अलावा इस पथराव में कई पुलिसकर्मी को भी चोट लगने की सूचना है.
एसडीएम IAS समीर सौरभ ने बताया कि उपद्रवी तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. जिन लोगों ने पथराव किया है. इस पथराव में उनके एक गार्ड को चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस जमीन पर अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है उस जमीन के मालिक पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जो भी ऊपर भी हैं वह बक्से नहीं जाएंगे. बता दें कि छापामारी के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर एसडीएम के ऊपर हमला किया गया लेकिन एसडीएम बाल बाल बच गए लेकिन उन्हें बचाने में उनका अंगरक्षक बुरी तरह घायल हो गया.