पेटीएम समर सेल में कई गैजेट्स पर मिल रहे डिस्काउंट और कैशबैक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव पेटीएम समर सेल में कई गैजेट्स पर मिल रहे डिस्काउंट और कैशबैक. पेटीएम समर सेल में कई गैजेट्स पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है. इन गैजेट्स में प्रमुख तौर पर जो डिवाइस हैं, आइये उनके बारे में आपको बताते हैं.इनमे से पहली डिवाइस है K6 पॉवर बैंक. इसकी  कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद ये 1,719 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा पावर बैंक पर  280 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक  भी मिल रहा है. डिवाइस में 20,100 एमएएच की लिथियम बैटरी दी हुई है.

 

 

वहीँ दूसरी डिवाइस  है एचपी माउस और कीबोर्ड. इसकी असल कीमत 1,799 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 1,360 रुपये में मिल रहा है. इस पर 240 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है. आप को बता दें कि सोनी के हेडफोन की कीमत 2,190 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ 1,665 रुपये में  मिल रहा है. इस डिवाइस पर 165 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है. वहीँ एचपी प्रिंटर की असल कीमत 2,918 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,503 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 376 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है.

 

 

इसके साथ ही अमेजन इंडिया पर ओप्पो के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन RealMe 1 पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं.ओप्पो ने बजट रेंज और लो बजट रेंज में RealMe 1 के दो वैरियंट को पेश किया था.फोन के 6जीबी रैम वाले वैरियंट की लॉन्चिंग कीमत 14,999 रुपये थी लेकिन आप इस फोन को 1 हजार रुपये के डिस्काउंट पर अमेजन इंडिया पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर 11,827 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. यहां ध्यान देना जरूरी है कि फोन के ब्रैंड और हालात के हिसाब से छूट की कीमत तय की जाएगी. इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा.

यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत

 

 

Share This Article