लालू प्रसाद को कोर्ट से मिली राहत, प्रोविजनल बेल 3 जुलाई तक बढ़ी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी सुप्रीमो चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव को  को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है. उनकी प्रोविजनल बेल की अवधि 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया और अगली सुनवाई के लिए 29 जून की तारीख तय की है.फिलहाल, लालू प्रसाद मेडिकल ग्राउंड पर छह हफ्ते की प्रोविजनल बेल पर हैं, जिसकी अवधि 28 जून को खत्म हो रही है. ऐसे में उनकी ओर से कोर्ट से प्रोविजनल बेल की अवधि को बढ़ाने की अपील की गई थी.

हालांकि जिस कोर्ट में याचिका सूचीबद्ध की थी वह कोर्ट बैठी ही नहीं. ऐसे में लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई का आग्रह किया. लालू प्रसाद को राहत मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट ने दी है.जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुबंई के एक अस्पताल में लालू का फिस्टुला का ऑपरेशन होना है. इससे पहले, झारखंड हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल दी थी. इसके बाद वे गत 16 मई को रांची से पटना रवाना हुए थे. प्रोविजनल बेल को लेकर लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में 50-50 हजार के दो बेल बॉन्ड भरे गए थे. इसके बाद कोर्ट ने होटवार जेल प्रशासन को रिलीज ऑर्डर जारी किया. तब जाकर लालू प्रसाद रांची की होटवार जेल से बाहर निकले थे. अभी लालू यादव ईलाज के लिए मुंबई में हैं.

Share This Article