सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी पनोरमा ग्रुप ने कल अपने सफलतम छह वर्ष पूरे किए जिसके उपलक्ष्य में ई होम्स पनोरमा, एन एच 31, बाईपास में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया।
माननीय मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोरखनाथ, पूर्व महापौर श्रीमती बिभा कुमारी ,एवं पनोरमा ग्रुप के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर हजारों लोगों की मौजूदगी में माननीय मुख्य अतिथि के हाथों इको होम्स का भव्य लांचिंग किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पनोरमा ग्रुप ने पूर्व के छह वर्षों में सराहनीय कार्य किया है । पूर्णियाँ को महानगर जैसा दृश्य देने में पनोरमा ग्रुप ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस शुभ अवसर पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों की उनके उपलब्धि हेतु सम्मानित भी किया। मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने कहा कि आज हमने छह वर्ष का सफलतम सफर पूरा किया है जिसमें हमें कोशी सीमांचल के लोगों का भरपूर स्नेह व विश्वास मिला है जिसके लिए उन्होंने कोशी सीमांचल समेत पूरे बिहार के लोगों का आभार व्यक्त किया।