मोदी के बयान पर बोले नीतीश कुमार, कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी द्वारा बिहार में मुख्यमंत्री पर निशाना साधे जाने पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों ने भ्रष्टाचारियों से गठबंधन कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है? हमने तो कभी ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा. यह जान लीजिए कि कोई भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने यहां किसी भी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया है. खुद ही इस पर सोचना चाहिए. कोई कुछ बोलता है उससे हमको कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. हमने अच्छे से काम किया। उन्होंने सभी लोगों का ख्याल रखा. बिहार के लोगों ने जब से मुझे यहां काम करने का मौका दिया है तबसे हम सबके साथ मिलकर विकास का काम करते रहे हैं. केंद्र में जो कुछ बोलते रहते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं.

केरल यात्रा के दौरान कोच्चि में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक समूह खुलेआम एकजुट हो रहे हैं. भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जैसे ही कार्रवाई करते हैं, राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण उभर आता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल की जनता बीजेपी की तरफ नई उम्मीद के साथ देख रही है. लोगों को यह महसूस हो गया है कि भाजपा देश में बदलाव लाने और विकास के लिए काम कर रही है.

Share This Article