बेगूसराय के आरुष राजन रंजन ने किया कमाल, गणित और संस्कृत में लाए सौ प्रतिशत अंक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बीआरडीएवी, बेगूसराय में पढ़ने वाले आरुष राजन रंजन ने 2021-22 की सीबीएसई कक्षा 10 वीं में गणित और संस्कृत में 100% अंक प्राप्त करके अपने शिक्षकों और स्कूल को गौरवान्वित किया है। कुल मिलाकर उन्होंने 500 में से 488, 97.6% अंक हासिल किए।

आरुष के पिता श्री राजन रंजन इंडियन ऑइल कार्पोरेशन में डिविजनल एलपीजी हेड, इंडेन डिवीजनल ऑफिस, बेगूसराय के पद पर कार्यरत थे तथा आरुष की माता माधुरी भी एम॰ ए॰ , एम॰ एड॰ हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए अपने स्कूल की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। आरुष ने विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और IIT में पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त की है।

Share This Article