CBI रेड पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी, एजेंसी पर उठाए सवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :लालू यादव के हनुमान आरजेडी के विधायक भोला यादव रेलवे जॉब स्कैम मामले में सीबीआई की गिरफ्त में आ चुके हैं. भोला यादव के ठिकानों पर बुधवार को सीबीआई की छापेमारी हुई राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती किसी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.सभी पुरे दिन चुप्पी साधे रहे.लेकिन लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या ने अपनी प्रतिक्रिया जरूर दी. रोहिणी आचार्या ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘जो करेगी फकीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी.’ अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- ‘ देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज, विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर की…

रोहिणी के इस प्रतिक्रिया के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने धमकी भरे लहजे में जवाब दे दिया.’रोहिणी आचार्या को जवाब देते हुए जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने कहा है कि ‘नरेन्द्र मोदी जी अईसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा। वईसे तूहो लाइने में हो, सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नहीं लगेगा, बूझी बहिन। एहि चलते थोड़ा सोच समझ के। मोदी है तो मुमकिन है.’

लालू परिवार पर सबसे ज्यादा कमेंट करने वाले और लालू की लीला पर किताब लिखने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि- लालू परिवार की 40 से ज्यादा संपत्ति की खरीद-फरोख्त में भोला यादव ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए हैं. लालू के साथ साए के रुप में रहनेवाले भोला यादव लालू परिवार के हर भ्रष्टाचार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल रहे हैं.उनसे पूछताछ से बड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं.गौरतलब है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे भोला यादव उनके ओएसडी थे.लालू यादव पर रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की जमीन लिखवाने का आरोप है.

Share This Article