सिटी पोस्ट लाइव :पटना के फुलवारीशरीफ के आतंकी मॉड्यूल की जांच का काम एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया है. रविवार को पटना पुलिस ने पीएफआई और गजवा हिंद से जुड़े हुए आतंकी मॉड्यूल, दोनों की जांच एनआईए को सौंप दी है. रविवार को पटना पुलिस ने अब तक की जांच के सारे सबूत और अनुसंधान से संबंधित कागजात NIA को सौंप दिया है.रांची से एसपी के नेतृत्व में एनआईए की टीम रविवार को पटना में मौजूद थी. पटना पुलिस के अधिकारियों के साथ NIA की टीम ने मंत्रणा की.. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के अनुसार एनआईए को जांच का काम सौंप दिया गया है.
गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ में दो अलग-अलग केस दर्ज किए थे. एक केस में झारखंड के रिटायर्ड पुलिस अफसर जलालुद्दीन के अलावा पीएफआई से जुड़ेअतहर परवेज और अरमान मलिक के अलावा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार एडवोकेट नुरूदीन जंगी को गिरफ्तार किया था, जबकि गजवा-ए-हिंद के मामले में मरगूब उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है.गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों फुलवारीशरीफ मॉडल मामले की जांच एनआईए से करने के निर्देश दिए थे.
गजवा-ए हिन्द मामले में गिरफ्तार मरगूब उर्फ ताहिर आईएसआईएस के संपर्क में था. उस के माध्यम से 2023 में जिहाद की साजिश रची गई थी. मरगूब अहमद के फोन से आईएसआईएस के जुड़े कई नंबर जांच के दौरान मिले हैं. इस मामले में पीएफआई से जुड़े केस में रिमांड पर लिए गए झारखंड के पूर्व पुलिस पदाधिकारी जलालुद्दीन और एडवोकेट नूरुद्दीन जल्दी से पटना पुलिस केस आईटी में रविवार को घंटो तक सघन पूछताछ की.इस पूछताछ में जलालुद्दीन ने पीएफआई से किसी भी तरह का संपर्क होने से इंकार कर दिया लेकिन उसके सामने जब कई सबूत दिखाए गए तब उसने हामी भरी. सोमवार को भी पटना पुलिस की एसआईटी एनआईए के साथ पूछताछ में मौजूद रहेगी. इस पूरे मामले में अब एनआईए को पहले केस दर्ज करना होगा और उसके बाद जांच प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.