जगदानंद बोले- RJD में नीतीश का स्वागत है; CM बनने नहीं बनाने के लिए.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह CM नीतीश कुमार को भरोसेमंद नहीं मानते लेकिन अगर वो तेजस्वी यादव को सीएम बनायें तो अपनी पार्टी RJD में उनका स्वागत करने को तैयार हैं.उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन CM बनने के लिए नहीं CM बनाने के लिए.जगदानंद सिंह CM नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का तो कोई राजनीतिक ताकत है ही नहीं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको पता चल चुका है.

जगदानंद सिंह ने कहा कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो बिना किसी सहारे के बढ़ नहीं सकते हैं, ना आगे ऊंचा देख सकते हैं. ठीक उसी तरह नीतीश कुमार को भी सहयोग चाहिए, कभी मोदी का तो कभी लालू प्रसाद का, पेंडुलम की तरह घूमते रहते हैं, इनमें स्थिरता है ही नहीं. अगर आत्मसम्मान रहता नीतीश को इतनी बदनामी और बेइज्जती झेलने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बीजेपी के साथ नहीं रहते.जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश सहयोग की चीज है क्या ? ये तो जनता के लिए बिल्कुल ठुकराए जा चुके हैं. एक व्यक्ति के रूप में आये, सदस्य बन के रहना चाहते हैं तो हम लोग को कोई एतराज नहीं है. लेकिन, मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी के लिए जनता ने तय कर दिया है. जनता का मैंडेट उन्होंने लूट लिया है, इसका वे प्रायश्चित करें. जिसके लिए जनता ने जनादेश दिया था, इस पर इन्होंने दंगाइयों उनमादियों के कहने से डकैती डाले है। नीतीश जी जनता से माफी मांगे और तेजस्वी को बैठाए.

जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश जी समाजवादी बीज है. यह अलग है कि समय ने उनको वहां पहुंचा दिया. समाजवादी साथियों को भी उन्होंने भटका कर वहां पर ले गए, नीतीश जी अगर डॉक्टर लोहिया के और कपूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलते हैं , और जो लालू जी के संघर्षों के साथ चले हैं वह आए उनका स्वागत है. नीतीश कुमार के स्वागत पर जगदानंद सिंह ने कहा नीतीश जी अब हैं किस काम के जो उनका स्वागत किया जाए. उनको स्वागत करना है तेजस्वी यादव का, वह कब स्वागत करते हैं और कुर्सी का लालच कब छोड़ेंगे। यह उन को तय करना है.

जगदानंद सिंह के इस बयान पर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जगदानंद सिंह की पात्रता में कोई कमी है क्या? या राजनीतिक रुप से अयोग्य है ? लालू यादव का दंडवत तो किए ही अब तेजस्वी यादव का दंडवत कर रहे हैं. आपको तो परिवार के तरफ से राजनीतिक मोक्ष मिल ही गया है.नीतीश कुमार उस धारा के लोग नहीं है. नीतीश कुमार के लिए बिहार में विकल्प की राजनीति की ही नहीं जा सकती है. बेचैन आत्मा की तरह तड़पते रहे, नीतीश कुमार जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

Share This Article