‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर और संजय दत्त धमाकेदार परफॉर्मेंस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. रणबीर कपूर को उनके फैंस चार साल बाद पर्दे पर देखकर काफी एक्साइटेड हैं. पहला शो खत्म होने के साथ ही सिनेमा हॉल से ही दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू देना शुरू कर दिया है. लोग रणबीर और वाणी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है.गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से फिल्याम इंडस्ट्री का हाल ठीक नहीं है.कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म पिछले दो साल में नहीं बनी है.

शमशेरा में रणबीर कपूर का डबल रोल है, एक पिता और दूसरे बेटे के रूप में रणबीर नजर आ रहे हैं. वाणी उनका लव इंटरेस्ट हैं तो संजय दत्त फिल्म में खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी रोमांचक है. शमशेरा किसी साउथ इंडियन फिल्म की तरफ तेज भागती है, काफी डायलॉग ऐसे हैं जिन पर तालियां बजाई जानी चाहिए. हालांकि सेकंड हाफ में फिल्म थोड़ी बड़ी लगने लगी.लेकिन दर्शकों का कहना है कि ये फिल्याम पैसा वसूल है.इसमे भरपूर मनोरंजन है.

Share This Article