सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बालू का अवैध खनन जारी है. जमुई (Jamui) में पुलिस ने अवैध बालू खनन (Sand Mining) के खिलाफ बड़ी कारवाई हुई है.नगर थाना पुलिस ने बालू लदे सात ट्रक (डंपर) और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. अवैध बालू खनन में शामिल एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में वॉन्टेड शंकर यादव और चंदन यादव भी शामिल है.गौरतलब है कि शंकर यादव पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम पर गोलीबारी और पथराव करने का भी आरोप है.
पुलिस के अनुसार उसे सूचना मिली थी कि जमुई-लखीसराय सीमा पर पड़ने वाले नगर थाना क्षेत्र के मंझवे और दौलतपुर किउल नदी घाट से धड़ल्ले से बालू खनन हो रहा है. बालू माफिया यहां से खनन कर कई जगह अवैध रूप से बालू का स्टॉक जमा कर रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जमुई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शौर्य सुमन के निर्देश पर मंगलवार को नगर थाना पुलिस, एसडीपीओ (SDPO) राकेश कुमार के के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. मंझवे घाट से लेकर खड़गौर सड़क मार्ग पर अचानक की गई छापेमारी में बालू लदे आठ ट्रक और एक ट्रैक्टर को मौके से पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
.एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि किउल नदी के सभी घाटों पर फिलहाल बालू का उठाव बंद है, जिसके बाद भी सूचना मिल रही थी कि बालू माफिया अवैध रेत खनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.