छपरा सदर अस्पताल परिसर में शूट आउट, युवक को गोलियों से भूना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है. छपरा जिले से एक बड़े अपराधिक वारदात की खबर आ रही है.खबर के अनुसार के सदर अस्पताल में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.जिस समय ये शूट आउट की वारदात हुई उस समय अस्पताल परिसर में लगा सीसीटीवी भी बंद था जिस कारण पुलिस अबतक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है.जांच करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना के बाद सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. घटना के पीछे अस्पताल में दलालों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई को कारण बताया जा रहा है.

अस्पताल में दलालों के कई नेटवर्क सक्रिय हैं, जो मरीजों को निजी अस्पताल में पहुंचाकर मोटा मुनाफा कमाते हैं और इस मोटे मुनाफे को लेकर यहां अक्सर दलालों के बीच मारपीट की घटनाएं होते रहती है, हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल पर पुलिस काम कर रही है. मृतक युवक का नाम नंदलाल राय है जो दहियावां दरगाह का रहने वाला बताया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने नंदलाल को अस्पताल के गेट के पास ही गोली मार मार दी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं भगवान बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. अस्पताल में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सरकारी सुरक्षा गार्ड भी मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद अपराधी आराम से गोली मारकर एक युवक की हत्या कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अस्पताल में हत्या के इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.

Share This Article