बिहार पर मंडरा रहा सूखे का खतरा, किसानों की उड़ गई है नींद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :गुजरात और महाराष्ट्र में वारिश ने तबाही मचा राखी है लेकिन बिहार बारिश के लिए तरस रहा है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में औसत से 99 से 60% तक कम बारिश हुई है. 30 जिलों में 80 फीसदी से कम बारिश हुई है. जुलाई में अब तक (14 जुलाई) औसतन 160.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि मात्र 20.9 मिमी हुई है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार के कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की स्थिति बनी हुई है. हवा 22-29 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती है.जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से रिहंद जलाशय से बिहार के लिए पानी देने का अनुरोध किया. गुरुवार को मंत्री को बताया गया कि रिहंद जलाशय से बिहार को पानी नहीं मिलने से सोन नहर प्रणाली में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में दिक्कत आ रही है.

कम बारिश होने से किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.खेती पिछड़ गई है.किसान रोपनी के लिए बारिश का इंतज़ार कर रगे हैं.किसानों को इस साल भीषण सूखे का भय सताने लगा है.किसान इंद्रा भगवान् को खुश करने के लिए टोटके आजमा रहे हैं.महिलाओं से हल चलवा रहे हैं.लेकिन अभीतक इंद्रा का दिल नहीं पसीजा है.

Share This Article