डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने 14 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,दबंगों ने महिला की दोनो आंखे फोड़ी|

City Post Live

 सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त करने और सुदूर ग्रामीण इलाके के मरीजों को बेहतर स्वास्थ लाभ दिलाने के बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने समाहरणालय परिसर में एक के बाद एक 14 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ,ये सभी एंबुलेंस जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ केंद्र पर तैनात रहेंगे और आपातकालीन सेवा में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया हो ताकि उन्हें उच्च चिकत्सा संस्थान तक लाया जा सके ,डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बताया की पूरे बिहार में ये सेवा शुरू की गई है और सभी एंबुलेंस आधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस रहेंगे ताकि मरीजों के इमरजेंसी के वक्त भी उन्हें उच्च चिकत्सा संस्थान तक पहुंचने के पहले तक मरीजों का बेहतर ख्याल रखा जा सके|

 

 

दबंगों ने महिला की दोनो फोड़ डाली आंखे 

कटिहार में हैवानियत और क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए दबंग व्यक्ति ने महिला के दोनों आंख फोड़ डाला और पटवा के खेत में ले जाकर मुंह में पटवा का पत्ता डालकर पहले मुंह को बंद कर दिया और फिर आंख में पटवा के संटी (काठी) डालकर दोनों आंखों को फोड़ दिया , कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के डगरा इंग्लिश गांव की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की रेखा देवी के पति सुभाष चौधरी मजदूरी के लिए दिल्ली में है, इसी दौरान बीते देर रात गांव के ही युवक शमीम ने इस घटना को अंजाम दिया है|

लोग मामला को दुष्कर्म की कोशिश से भी जोड़कर देख रहे

फिलहाल पीड़िता का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, पीड़िता की बेटी घटना की प्रत्यक्षदर्शी है, वही परिजन घटना के कारणों पर कुछ भी समझ नहीं पा रहे हैं, कुछ लोग मामला को दुष्कर्म की कोशिश से भी जोड़कर देख रहे हैं।वही कटिहार के आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा घटना प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का लगता है ,पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा|

Share This Article