सिटी पोस्ट लाइव- बिहार के जेलों में कैदियों को हर सुख सुविधाओं के साथ रहते हुए आपने सुना होगा,जहां जेल के अंदर मोबाइल फोन और कई सुविधाओ के साथ रहते अपने सुना होगा | वहीं एक मामला सामने आया है बिहार के आरा से जहां पर डबल मर्डर के आरोप में सजा काट रहा कैदी अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए गजब कर खेल रचता है और इसमें उसका साथ पुलिस खुद दे रही थी|
कैदी ने फिल्मी स्टाइल में अपनी शादी की सालगिरह
बिहार के आरा में डबल मर्डर के आरोप में बंद कैदी ने फिल्मी स्टाइल में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए बीमारी का बहाना किया और फिर अस्पताल पहुंच गया| वहां पुलिस से सेटिंग कर कार में कपड़े चेंज किए और फिर शहर के एक निजी होटल में चला गया .इस होटल में पार्टी हुई, केक कटा| जब इस पुरे मामले के बारे में एसपी को भनक लगी तो थाने में दो पुलिस को भेजा गया| पुलिस वाले आरा के सदर अस्पताल में अपराधी को तलाशते रहे लेकिन अपराधी तो पार्टी करने में मस्त था| इसी दौरान अपराधी पार्टी से वापस पहुच कर उसने कपड़े उतार दिए और तौलिया लपेटकर घूमने लगा ,तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस से सेटिंग कर अपनी एनिवर्सरी मनाइ
डबल मर्डर का आरोपी विनोद इससे पहले बीते सप्ताह सदर अस्पताल में हार्ट के इलाज के लिए आया था और फिर मैरिज एनिवर्सरी बनाने के लिए उसने निजी होटल में पूरा बंदोबस्त किया और पुलिस से सेटिंग कर अपनी एनिवर्सरी मनाइ ,
इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया गया है