सिटी पोस्ट लाइव- नवादा में आज सिविल सर्जन श्रीमती डॉ0 निर्मला कुमारी द्वारा नवादा सदर अस्पताल के परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हाथ-पांव एवं जिन व्यक्तियों का हाइड्रोसिल बढ़ गया है वैसे बीमारी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है । सिविल सर्जन ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगी|
दो आशा और आंगनवाड़ी दोनों मिलकर काम करेंगे
इसमें एल्बेंडाजोल एवं डीईसी जैसी दवा रोगियों को खिलाना है। यह दवा 2 साल से कम उम्र वाले बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी वाले रोगियों को नहीं देना है । डॉ वीरेंद्र ने कहा कि इस कार्यक्रम में दो आशा और आंगनवाड़ी दोनों मिलकर काम करेंगे । प्रतिदिन आशा को 30 से 40 घर में घर-घर जाकर दवा खिलाना है । इस अभियान के तहत प्रत्येक आशा और भोलेन्टियर वर्कर्स को प्रतिदिन ₹200 मिलेगा । इस कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, नरेंद्र कुमार केयर इंडिया प्रबंधक ,डॉo अदिति केयर इंडिया, बिक्रम किशोर राणा जिला प्रोग्राम ऑफिसर केयर इंडिया आदि स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होता है
बता दे की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बुधवार को हुए कार्यकर्म में बताया था की .फाइलेरिया और कालाजार के रोकथाम को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है| इससे काफी फायदा लोगो को आने वाले समय मे होगा ,लोगो को पता होगा की फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होता है और इसका काफी दुष्प्रभाव है| इससे शरीर काफी फूल जाता है ,जागरूकता रथ लोगो को जागरूक करने के साथ ही इसके दवा का सेवन भी कराएंगे| वही आज से इसकी सुरुवात हो चुकी है|