सिटी पोस्ट लाइव- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पारस अस्तपाल के आईसीएयू में भर्ती हैं।लालू रविवार को घर की सीढ़ियों से गिर गए थे और उनकी दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आई है। वही लालू प्रसाद यादव की अस्पताल से तस्वीरें सामने आई हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने फोटो को शेयर किया और भावुक पोस्ट लिखा है।
रोहिणी ने लालू की दो तस्वीरें शेयर की है
लालू यादव अभी पारस अस्पताल मे भर्ती है ,जहाँ उनका इलाज चल रहा है। सभी लोगो के द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। रोहिणी ने लालू की दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हैं। फोटोज शेयर करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी ने लिखा कि पापा उनके लिये हीरो की तरह हैं, जिनके जल्द ठीक होने की मै कामना करती हूँ।
रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘मेरे हीरो, मेरे सपोर्ट पापा
शेयर की गयी तस्वीरों में लालू की बेटी मीसा भारती भी दिख रही हैं। वह वीडियो कॉल के जरिए पिता लालू यादव को देख रही हैं, इसमें वह भावुक दिख रही हैं।रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘मेरे हीरो, मेरे सपोर्ट पापा। गेट वेल सून.’ रोहिणी ने आगे लिखा कि हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति।