बिहार में बड़ी संख्या में रिटायर्ड पुलिसकर्मी होंगे बहाल,6250 पदों पर होगी बहाली|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार पुलिस में छह हजार से अधिक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी फिर से बहाल किए जाएंगे। जिनमे इंस्पेक्टर, एसआइ और एएसआइ के 6250 पदों पर बहाली होनी है। बिहार पुलिस मुख्यालय के डीआइजी ने एसआइ और एएसआइ के तीन-तीन हजार पद,जबकि इंस्पेक्टर के 250 पदों पर बहाली निकाली है।

 

 

63 वर्ष की उम्र वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ही आवेदन कर सकेंगे

आवेदक अपने सेवानिवृत्त जिला, इकाई या कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। संबंधित जिला, इकाई और कार्यालय के प्रधान पदाधिकारी आवेदकों के पिछले पांच सालो की चारित्रिक अभियुक्ति और कार्य समीक्षा की अनुशंसा सहित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे। जिसके लिए 12 जुलाई तक की समय-सीमा तय की गई है।अधिकतम 63 वर्ष तक की उम्र वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ही आवेदन कर सकेंगे। इनका चयन पहले दो वर्ष अथवा उक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक के लिए होगा। बहाली के बाद अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक आवश्यकतानुसार उनको एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकेगा।

 

 

पुलिसकर्मियों के संविदा नियोजन के लिए शर्त रखी गई है

पुलिसकर्मियों के संविदा नियोजन के लिए शर्त रखी गई है। शर्त यह है कि आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक अथवा अनुशासनिक विभागीय कार्रवाई लंबित न हो। इसके साथ ही सेवाकाल के अंतिम दस वर्षों में किसी अनुशासनिक, फौजदारी या आपराधिक मामले में उनको दंडित नहीं किया गया हो। उनको इससे संबंधित शपथ पत्र भी आवेदन के साथ देना होगा। इसके साथ ही आवेदक को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी देना होगा। इस बहाली में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत महिला हेतु पद आरक्षित होगा।

Share This Article