सिटी पोस्ट लाइव- हाजीपुर में आज दिनांक 1 जुलाई 2022 को महिंद्रा के अधिकृत डीलर चंदामामा मोटर्स के द्वारा महिंद्रा की नई गारी आल न्यू SCORPIO N को लांच किया गया |इस मौके पर चंदामामा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कुमार, सुधांशु रंजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा के रीजनल सेल्स मैनेजर सुमित कुमार ठाकुर एवं एरिया सेल्स मैनेजर कुमार विकाश एवं जनरल मैनेजर कृष्णा मुरारी उपस्थित थे।
SCORPIO N पाँच अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है
इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर कुमार विकाश ने गारी की विशेस्ता बताते हुए कहा की SCORPIO N पाँच अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमे 6 सीटर, 7 सीटर, पेट्रोल और डीजल एवं 4 व्हील ड्राइव आटोमेटिक एवं मैनुअल ऑप्शन है। हेड टर्निंग डिज़ाइन, बिग डैडी ऑफ़ परफॉरमेंस, बिग डैडी ऑफ़ कपाबिलिटी, बेस्ट इन क्लास सेफ्टी, कंटेम्पररी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड कम्फर्ट इसकी विशेस्ताएं हैं।
429 लोगो ने की गाड़ी की बुकिंग करने की इच्छा जाहिर
उन्होंने कहा की इसमें ड्यूल बैरल एल-इ-डी हेडलैंप, पेंटालिंक सस्पेंशन, एल-इ-डी प्रोजेक्टर फोग लैम्प्स, सोनी का 3d म्यूजिक सिस्टम 12 स्पीकर के साथ इन्टुइटीवे एड्रेनॉक्स इंटेलिजेंस जैसे और भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है। SCORPIO N कई पॉवरट्रेन विकल्पों MT , AT , 4 व्हील ड्राइव पेट्रोल एवं डीजल दोनों में उपलब्ध है। आज इस मौके पर आये ग्राहकों द्वारा चंदामामा मोटर्स हाजीपुर में SCORPIO N की 429 लोगो ने की गाड़ी की बुकिंग करने की इच्छा जाहिर की गाड़ी की बुकिंग 30 जुलाई 2022 से होगी