पलसा शिव मन्दिर से पूजा कर वापस घर आने के क्रम में व्यवसाई को अपराधियों ने गोलियों से भुना|

City Post Live
प्राचीन शिव मंदिर भरतपुरा बिहार

सिटी पोस्ट सिटी – कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा शिव मन्दिर से पूजा कर वापस घर आने के क्रम में व्यवसाई बगछल्ला निवासी मेघनाथ यादव को दिन-दहाड़े गोलियों से भून डाला जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर लगाकर घात लगाए बैठे दो सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

व्यवसाई को कितनी गोली मारी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी

अपराधियों ने व्यवसाई को कितनी गोली मारी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी गोली पेट के आस-पास में लगी और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। वही जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी ने बताया कि सुबह तकरीबन 5 बजे मैं और मेरे पति दोनो ही पूजा करने बगल के पलसा शिवमंदिर से पूजा कर अपने घर बगछल्ला बाइक से वापस आ रही थी|

डीएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही

मंदिर के कुछ ही दूरी पर दो अपराधी मेरे पति को गोली मारा जिससे उनकी मौत हो गई,वही घटना की जानकारी मिलते ही बारसोई DSP प्रेम नाथ राम घटना स्थल पर पहुंच, मृतक के परिजनों से मिलकर पूछ-ताछ कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी हे ,वही पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही

Share This Article