सिटी पोस्ट लाइव – दिल लगी दिवार से तो पारी क्या चीज है | आप लोगो ने बहुत सुना लेकिन ठीक ऐसे ही खबर लेकर अप सभी के बीच आयी हु ये कहानी एक लड़का और एक किन्नर की है मामला 17 जून का है जो अब उजागर हुआ है और पुलिस इसकी जाच में जुट गयी है |एक बीएससी (एग्रीकल्चर) का छात्र हुसैनुद्दीन को एक चांदनी नाम की किन्नर से प्यार हो जाता है | स्टूडेंट किन्नर के प्यार में 1000KM की दूरी तय करके बक्सर आ गया। आने के बाद वह आग में जल गया |
हुसैनुद्दीन उसके साथ पहले भी रह चुका है
दरअसल कोलाकाता निवासी किन्नर चांदनी बक्सर के नावानगर में अपने साथी किन्नरों के साथ रहती है। उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मोबाइल पर बात होने लगी थी। हुसैनुद्दीन उसके साथ पहले भी रह चुका है। बीच में चला गया। पांच महीने बाद 17 जून को फिर वापस बक्सर के नावानगर आया। हुसैनुद्दीन चाहता था कि मैं शादी विवाह में डांस नहीं करूं। लेकिन वह (चांदनी) ना ही उसके साथ जाने को तैयार थी और ना उसे साथ रखने को। मना करने पर हुसैनुद्दीन ने सुसाइड की कोशिश की।
पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया
प्रेमिका चांदनी ने कहा कि लड़के ने खुद को जलाया है। मुझे भी जलाने के लिए अपनी तरफ खींच रहा था।युवका का चेहरा और शरीर के अन्य हिस्से भी झुलस गए हैं। इधर, हुसैनुद्दीन उर्फ सिन्नु ने बताया कि 2-3 महीने पहले चांदनी और मुस्कान से जान पहचान हुई थी। उस वक्त मैं पटना घूमने आया था। उस वक्त मेरा समान होटल में रह गया था। मैंने किन्नरों से कहा कि मेरा समान रख लो। 17 जून को मैं अपना समान लेने नावानगर आया था। जहां इनलोगों ने समान देने के लिए बागीचे में बुलाया। समान लेने आया तो इनलोगों ने मेरे ऊपर तेल फेंक तीली जला दिया। आसपास के लोगो ने बोड़ा फेंक आग बुझाया और ऑटो वाला अस्पताल पहुंचाया।बगल के छत पर कपड़ा सूखा रही नजमा खातून ने बताया कि मैंने देखा लड़का इन लोगों के साथ कुछ बात कर रहा था। हाथ में सिगरेट लिए हुए था। तभी अपना कपड़ा उतार लिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया