सिटी पोस्ट लाइव – विधायक मंत्री होते है समाज सेवा करने के लिए बड़े बड़े दावे करते है लेकिन आजकल विधायक हो या मुखिया समाज सेवा के जगह कर रहे अश्लील हरकते अरवल में एक मुखिया पति ने शादी समारोह में बार-बालाओं के साथ सारी हदें पार कर दी
गाना बज रहा था ऐ मुखिया जी मन……. इसी गाने पर मुखिया पति ने डांसर को गोद में बैठाकर डांस कराया और रुपए लुटाए। डांसर के शरीर को यहां-वहां से छूने लगा वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन डांसर ऐ मुखया जी मन.. गाने पर डांस कर रही हैं। वहां कुर्सी लगाकर अरवल जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत के मुखिया पति मलक यादव अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए हैं। वह डांसर को गोद में बैठने का इशारा कर रहे हैं।
देखा गया की जैसे ही एक डांसर मुखिया के गोद में आकार बैठती है उसके बाद मुखिया दूसरी डांसर को इशारा करके अपने दूसरे तरफ गोद में बौठा लेता है उसपर रुपए लुटाते हैं। इधर, उनके ही समर्थक इसका वीडियो बना रहे हैं। मुखिया पति अश्लील हरकत पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स बताए अभी कुछ दिन पहले देखा गया कि jdu विधायक और बीजेपी विधायक को इसी तरह डांसर के डांस करते क्या यही है इनलोगों का काम |