सिटी पोस्ट लाइव – प्यार का परमान ऐसा चढ़ा कि बन गया चोर मामला समस्तीपुर से है एक युवक को एक साथ तीन लडकियों से हो जाता प्यार तीनो के प्यार में ऐसा पागल हो जाता है कि करने लग जाता है चोरी कहते है न 100 दिन का चोर एक दिन पकड़ा जाता हैं | एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि युवक गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाइक चोरी करने गया |
दूसरी वाली ने इस बार मोबाइल मांगा था
तब पुलिस के हथे चढ़ गया अचानक चोरी करते वक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया | उसने पुलिस को बताया कि मेरी 3 गर्लफ्रेंड्स हैं। जिन्हें महंगे गिफ्ट का शौक है। दूसरी वाली ने इस बार मोबाइल मांगा था। इसलिए मैं बाइक उठाने आ गया। वो बाइक को 2-3 हजार रुपए में बेच देता था। रोसड़ा में बुधवार को स्थानीय पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया। चोर ने बताया कि वह अपनी तीन तीन गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए बाइक की चोरी किया करता था।
चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे।
गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव निवासी राजेन्द्र महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो के रूप में हुई। गुप्त सुचना मिली मिली थी पुलिस को कि ये शातिर एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया वही पूछताछ में युवक ने बतया कि तीन तीन गर्लफ्रेंड के चक्कर में वह करीब आधा दर्ज़न बाइक चोरी कर चूका है |वहीं, इस मामले में रोसड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है। चोर द्वारा बताये गए अन्य चोर को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।