सिटी पोस्ट लाइव – अग्निपथ योजना का विरोध लगातार किया जा रहा है जगह उपद्रव हो रहा है | तीन जगहों पर बीजेपी कार्यालय को फुक दिया गया है| अब जगह बीजेपी कार्यालय में शुरक्षा लगाई गयी है पुलिस को तैनात किया गया है वही सिवान से एक तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर लगेगा की ये पुलिस कर्मी सुरक्षा कर रहा है|
सीवान में उपद्रव रोकने को लेकर
दंगा करवाने की तैयारी जी हा सीवान में उपद्रव रोकने को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे में पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है सुरक्षा भगवान भरोसे दिख रहा। व्यवस्था में तैनात किया गया बिहार पुलिस का एक कर्मी घंटों से आराम फरमाता दिखा। इस तस्वीर में देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है|
पैनी नजर बनाए रखे है।
उपद्रव को रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मी कितने सजग। हालांकि बीजेपी कार्यालय की दूसरी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान को लगाया गया है। जो दूर से ही तक पैनी नजर बनाए रखे है।बिहार पुलिस के अधिकारी का तस्वीर सामने आने के बाद अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में गहरी नींद फरमा रहे पुलिस अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।