सिटी पोस्ट लाइव – गुरुवार को ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह की तरफ से उन सभी जिलों के SP को निर्देश दिया गया है, जहां हिंसक उपद्रव हुआ। ADG ने साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों ने भी हिंसक प्रदर्शन किया, सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है, उन सभी की वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर पहचान की जाएगी। इसके आधार पर उनके खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानूनी कार्रवाई होगी
ADG ने छात्रों से अपील की है कि वो हिंसक प्रदर्शन न करें। सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं और आम जनजीवन को डिस्टर्ब नहीं करें। क्योंकि, केस दर्ज होने पर कानूनी कार्रवाई होगी। वैसी स्थिति में उनका भविष्य भी खराब होगा। बेहतर होगा कि छात्र अपनी मांगों को सही तरीके से रखें। मांग पत्र पर लिख कर दें।
बक्सर और सारण समेत उन जिलों पर फोकस अधिक किया गया है,
राज्य के कुल 17 जिलों में सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक विरोध-प्रदर्शन हुआ। सड़क पर गाड़ियों को तो रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को रोका गया। उनमें तोड़फोड़ की गई। कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है। ADG के अनुसार कई जिलों में एक्स्ट्रा फोर्स भेजे गए हैं। बक्सर और सारण समेत उन जिलों पर फोकस अधिक किया गया है, जहां से सेना की नौकरी के लिए सबसे अधिक लोग तैयारी करते हैं। पुलिस ने छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश भी की है। जिन जगहों पर पर उन्होंने बातें नहीं मानीं, वहां पुलिस ने बल प्रयोग भी किया है। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं