भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तपा गांव  में  एक आदमी को उस वक्त शादी करना महंगा पड़ा जब वह पहली पत्नी से छुपकर दूसरी शादी कर रहा था

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तपा गांव  में  एक आदमी को उस वक्त शादी करना महंगा पड़ गया जब वह पहली पत्नी से छुपकर दूसरी शादी कर रहा था |  एक महिला अपने 4 साल के बच्चे के साथ मंदिर पहुंची और दूल्हे को अपना पति बताकर उसे धोखेबाज बताया। मामला बिहटा थाना के बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर का है। बटेश्वर नाथ मंदिर में युवक शादी कर रहा था | घर वाले बराती बनकर खुशी में नाच रहे थे तब तक police लेकर दूसरी पत्नी पहुची इसके बाद मौके पर उपस्थित दोनों पक्षों के लोग अचंभित हो गए। कुछ लोगों ने महिला को हटाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस को देख सभी रुक गए। बाद में पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया दूल्हा बार-बार पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा कि शादी के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उठाकर थाने ले आई।

 

 

तपा गांव निवासी मुकेश कुमार अपनी पहली पत्नी को 

 

जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तपा गांव निवासी मुकेश कुमार अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर पहुंचा था। जहां पहली पत्नी भोजपुरी कोईलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव निवासी आशा कुमारी अपने 4 साल के बच्चे के साथ मंदिर पहुंच गई जिसके बाद दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ गए।

 

गदाईपुर गांव निवासी उमेश दास की पुत्री गुड़िया कुमारी

 

इधर मुकेश कुमार पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव निवासी उमेश दास की पुत्री गुड़िया कुमारी से दूसरी शादी रचाने पहुंचा था। लेकिन इसी बीच पहली पत्नी को दूसरी शादी की सूचना मिली और पत्नी अपने बच्चे के साथ मंदिर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगी ।हंगामा को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पहुंची जिसके बाद दूल्हे एवं पहली पत्नी के अलावा दूसरी पत्नी के परिवार को हिरासत में लेकर थाना ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article