सिटी पोस्ट लाइव – बड़े-बड़े पार्टियों के नाम की चर्चा के साथ बिहार से लालू प्रसाद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा जोरों पर है। लालू यादव की उम्मीदवारी राजनीति महमके में चर्चा का विषय बनी हुई है।लालू यादव के नाम से सभी लोग आश्चर्यचकित हैं, लेकिन ये वो लालू नहीं हैं। ये उनके जैसे नाम वाले लालू यादव हैं। सारण जिला के मढ़ौरा प्रखंड के यादों रहीमपुर निवासी लालू यादव के हमनाम होने से चर्चा में रहते हैं।
सुप्रीमो लालू की राजनीतिक कर्मभूमि
लालू यादव के साथ एक और संयोग है कि राजद सुप्रीमो लालू की राजनीतिक कर्मभूमि भी हमेशा सारण ही रही है और ये लालू सारण के ही रहने वाले हैं।मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में बतौर कातिब का काम करने वाले लालू यादव भारत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड भी इनके नाम दर्ज है।
लालू यादव अब तक सांसद, विधायक
लालू यादव अब तक सांसद, विधायक (MLC/MLA) वार्ड (त्रिस्तरीय पंचायत) तक के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल कर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर चुके हैं। वे एक बार फिर मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनको चुनाव में जीत का ताज नहीं मिल पाया है। इनका इरादा चुनाव जीतने तक लगातार चुनाव में नामांकन करने का इरादा है। चुनाव जीतकर ये सभी राजनीतिक व्यक्तियों की तरह समाज सेवा करना चाहते हैं। लालू 15 को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे।