RCP के समर्थकों को JDU के दूसरे गुट ने दिया करारा जवाब, कहा- तुम लोग दिल्ली में बैठकर सत्ता का दलाली करते हो ?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – मोदी सरकार के चार मंत्रियों का राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल जुलाई के पहले सप्ताह में खत्म हो रहा है, जिनमें से दो मंत्रियों की संसद में वापसी हो रही है. जबकि मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह को टिकट नहीं मिला है. मोदी सरकार के चार मंत्रियों का राज्यसभा में कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें बीजेपी कोटे से तीन और एक मंत्री जेडीयू कोटे से हैं. बीजेपी ने अपने दो मंत्र… आरसीपी सिंह को इस बार नीतीश कुमार ने तीसरी दफे राज्यसभा भेजने से साफ मना कर दिया। आने वाले दिनों में अब केंद्रीय मंत्री का पद भी छोड़ना पड़ सकता है। वही आरसीपी सिंह को राज्यसभा नही भेजे जाने पर उनके समर्थको में खलबली मची हुई है फेसबुक पर तरह-तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं। दूसरे पक्ष की तरफ से अब आरसीपी सिंह के समर्थकों को करारा जवाब देने का सिलसिला शुरू हो गया है। जेडीय़ू के प्रदेश सचिव ने आरसीपी सिंह व उनके खास लोगों पर करारा प्रहार किया है। साथ ही एक साथ दर्जनों प्रश्न पूछकर खुली चुनौती दे दी है। बिहार में नीतीश कुमार के पार्टी  जदुयु में सबकुछ ठीकठाक नही चल रहा है | वही आरसीपी सिंह के बहुत समर्थको को प्रकोष्ठ से हटा दिया गया है बताते चले की आरसीपी सिंह के समर्थक में वही है जिन्हें प्रकोष्ठ से हटाया गया है | आरसीपी सिंह ने अपने मंत्रालय या कहीं अन्य जगहों पर सेट किया हो। आरसीपी सिंह की कृपा से उनके मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति की सदस्य बनाई गई डॉ.रिंकू कुमारी इन दिनों लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह व अन्य प लगातार प्रहार कर रही है। इसके अलावे कई अन्य समर्थक हैं जो आरसीपी सिंह के समर्थन में अभियान चला रहे हैं। इसी की जवाब जेडीयू के प्रदेश सचिव व उपेन्द्र कुशवाहा के करीबी माने जाने वाले हिंमाशु पटेल ने दिया है।

Share This Article