सिटी पोस्ट लाइव – गया में जीडी गोयनका के छात्र को स्कूल में बुरी तरह पिटा गया था जिससे उसकी मौत हो गयी| छात्र की मौत बुरी तरह से पिटाई किए जाने से हुई है बीती 16 फरवरी को जीडी गोयनका स्कूल परिसर में 8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत थी |पहले आई विसरा रिपोर्ट में FSL पटना ने जहर खाने की बात कही थी।
खारिज करते हुए बताया
FSL पटना की रिपोर्ट को कोलकाता फारेंसिक इंस्टीट्यूट ने पूरी तरह से खारिज करते हुए बताया कि बच्चे की मौत ट्रोमा स्प्रेन की वजह से हुई है। मतलब नाभि के कुछ दूरी पर दो हड्डियों के बीच के बगल वाली नस के फटने से जान गई। उसके फटते ही कुछ मिनट के अंदर किसी की भी मौत हो सकती है। यह नस किसी चीज से चोट मारे जाने से ही फटती है।
उदय नारायण चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग
ऐसा ही कुछ कृष्ण प्रकाश के साथ हुआ था।इस मामले में खास बात यह भी है कि मृतक छात्र के समर्थन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी मौत मामले में हुए नए खुलासे के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि विसरा रिपोर्ट के बाद भी जब तक स्कूल प्रबंधन व संबंधित टीचर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती वह सड़क पर उतरेंगे। प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना बर्दाश्त की सीमा पार