सिटी पोस्ट लाइव – समस्तीपुर के चंदौली गांव के चंदन सहनी नामक युवक पर सीवान के रहने वाला एक किन्नर ने अरिओप लगाया कि 10 साल पहले वह लड़का था। इसी दौरान चंदन से दोस्ती हुई। चंदन ने बहला-फुसलाकर कमाने खाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट सर्जरी करवा दिया। किन्नर बना दिया |
10 साल पहले परिवार का भरण पोषण करता था
बता दे दी किन्नर जो आरोप लगाया है उसका कहना है की उसका परिवार गरीब था नाचगान करके 10 साल पहले परिवार का भरण पोषण करता था इस दौरान गरीबी हालत के वजह से वो नाचने रोसड़ा आया था कार्यक्रम में हुई मुलाकात में चंदन से दोस्ती हुई। फिर कुछ ही दिन बाद सर्जरी कराकर प्राइवेट पार्ट को हटवा दिया।
दो वर्ष पूर्व चंदन अचानक गायब
इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। किन्नर ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व चंदन अचानक गायब हो गया। बाद में पता चला कि उसने शादी कर ली है। पुन: चंदन मुझे कहा कि अब दोनों को साथ ही रखेंगे। इसी बीच विगत 1 जून को चंदन घर से गायब हो गया। इसके बाद जब वह खोजबीन करने पहुंची तो चंदन और उसके परिजनों ने उन लोगों के साथ मारपीट कर भगा दिया। इधर, मामले में एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर चोरी एवं मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।