सिन्धु मुसे वाला हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान पुलिस ने कर ली है।

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – सिन्धु मुसे वाला की हत्या कर दी गयी जिसको लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है वही खबर सामने आया है गायक सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान पुलिस ने कर ली है। सूत्रों ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या करने वाले आठ शार्प शूटरों की पहचान कर ली गई है।

 

र महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं।

सूत्रों के अनुसार, वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। गिरफ्तार आरोपी पर 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में मूसे वाला को गोली मारने के लिए शूटरों द्वारा इस्तेमाल की गई बोलेरो कार उपलब्ध कराने का संदेह है। पंजाब पुलिस ने दो दिन बाद मनसा जिले के ढाइपे गांव के मनप्रीत भाऊ को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी की थी। पुलिस ने आरोप लगाया कि भाऊ ने हत्या के लिए रसद मुहैया कराई थी।

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल

पंजाब पुलिस को संदेह है कि यह एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है और गायक की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को दोषी ठहराया। बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में है और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उससे पूछताछ की है।सिद्धू मूसे वाला की हत्या किए जाने के बाद, कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक फेसबुक पोस्ट में जिम्मेदारी का दावा किया था। बरार लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी हैं।

Share This Article