पारिवारिक समारोह को यादगार बनाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाए : डीसी

City Post Live

गुमला: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के बेलगांव ग्राम में रविवार की सुबह जीवन संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि झारखंड संस्कृृति में पेड़ को बचाना एवं उसे सम्मान देना उसके साथ जुड़े रहना बहुत ही महत्व पूर्ण है। मेरा आग्रह है कि मातृृ दिवस, पितृृ दिवस, जन्म दिवस की तरह पर्यावरण दिवस भी प्रत्येक वर्ष हम मनाएं, एक पेड़ लगाए एवं प्रत्येक पारिवारिक समारोह को यादगार बनाने के लिए भी प्रत्येक अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाए’’।

 

मौके पर ही उपायुक्त ने बेलगॉव ग्राम में ही मनरेगा पार्क का उदघाटन किया। इसके साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत बॉयलर पॉल्ट्री फॉम का भी उद्घाटन किया गया। इसके बाद बेलगांव ननकीदह के टनीटुकू एवं पुलिस लाईन चंदाली गुमला में भी पौधरोपन किया गया।

Share This Article