पटना के फुलवारी शरीफ में जदयू कार्यकर्ता पर चली गोलिया,गाड़ी पर कई जगहों पर गोलियों से छेद|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – पटना के फुलवारी शरीफ में जदयू कार्यकर्ता पर शुक्रवार की देर शाम कई राउंड गोलियां चली। इस गोलीबारी में जदयू कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी गाड़ी पर कई जगहों पर गोलियों से छेद हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जदयू कार्यकर्ता नूतन कुमार सिंह धूप पाचक गांव से पटना आ रहे थे।

 

स्कॉर्पियो गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग

इसी क्रम में गोनपूरा धुपारचक के नजदीक मोटरसाइकिल से दो अपराधी आएं और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। नूतन पासवान ने बताया कि 251 गांव में उनका 4 एकड़ 66 डिसमिल जमीन है। इस जमीन को वर्ष 1990 में उनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद द्वारा खरीदी गई थी जिसका रसीद भी वर्तमान में कट रहा है।

 

दोनों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है।

उसी जमीन पर चाचा अवधेश सिंह एवं उनके भतीजा राजू सिंह अपना दावा पेश कर रहे हैं। किसी बात को लेकर कई बार दोनों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। नूतन सिंह ने बताया कि राजू सिंह का बेटा अवधेश कुमार सिंह और सनी कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर रात जब वह पटना लौट रहे थे तो मोटरसाइकिल पर आकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पूर्व से ही उन पर हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वे बार-बार इस हमले में भी बच गए। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।मामला जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है।

Share This Article