सिटी पोस्ट लाइव – आपने अपने जीवन में रिटायरमेंट का जश्न मनाते बहुत देखा होगा और सुना भी होगा । लेकिन पटना के सरकारी कर्मी के रिटायरमेंट का जश्न दिखा रहे हैं । पटना पूल निर्माण निगम में लगभग 40 साल से कार्यरत सफाई कर्मी लाल बाबू ने अपने रिटायरमेंट का जश्न मंगलवार को शाही अंदाज में मनाया ।
आयोजन का खर्च खुद किया था ।
हाथी , घोड़े , बैंड बाजा, आरकेस्ट्रा के बीच अपना रिटायरमेंट का जश्न मना कर लाल बाबू ने इस दिन को यादगार बना दिया । खासबात यह रही कि लालू बाबू ने इस पूरे आयोजन का खर्च खुद किया था । लाल बाबू का कहना था कि 40 साल नौकरी करने के बाद जिंदगी में एक शौख शुरू से रहा कि अपने आखिरी दिन को यादगार बना दूंगा इसी का नतीजा है कि यह जश्न आपको दिख रहा है